जॉब / NIT हामीरपुर में प्रोफेसर सहित 76 पदों पर वैकेंसी, 20 जनवरी तक कर सकते हैं अप्लाय

NIT Hamirpur recruitment for 76 posts including professor, may apply till January 20

  • आवेदन प्रक्रिया 4 दिसंबर से शुरू हो चुकी है

Dainik Bhaskar

Dec 04, 2019, 04:50 PM IST
एजुकेशन डेस्क. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) हामीरपुर ने फैकल्टी के 76 पदों पर आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 4 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार एनआईटी हामीरपुर की ऑफिशियल वेबसाइट https://nith.ac.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 20 जनवरी 2020 है। 
पदों का विवरण
असिस्टेंट प्रोफेसर (ग्रेड-1, ग्रेड-2)30
असोसिएट प्रोफेसर30
प्रोफेसर16

आवेदन शुल्क 
जनरल, ओबीसी1000 रूपए
एससी, एसटीनिशुल्क

पे-स्केल
असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड-2Rs70,900 - Rs98,200
असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड-1Rs1,01,500 - Rs1,67,400
असोसिएट प्रोफेसरRs1,39,600 - Rs2,11,300
प्रोफेसरRs1,59,100 - Rs2,20,200
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार को एप्लीकेशन फॉर्म के साथ सभी डॉक्यूमेंट को अटैच कर एनआईटी हामीरपुर- 177 005, रजिस्ट्रार के ऑफिस 20 जनवरी 2020 को 05:30 बजे तक जमा करना होगा।