NEET PG 2020 / आवेदन में करेक्शन की प्रक्रिया शुरू, 7 दिसंबर तक कर सकेंगे जरूरी बदलाव
- नीट परीक्षा का आयोजन 5 जनवरी 2020 को किया जाएगा
- एडमिट कार्ड दिसंबर के आखिरी हफ्ते में जारी कर दिए जाएंगे
Dainik Bhaskar
Dec 04, 2019, 03:05 PM IST
एजुकेशन डेस्क. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (एनबीई) नीट पीजी 2020 का आयोजन करने जा रहा है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। बोर्ड अब उम्मीदवारों को अपने आवेदन में सुधार करने के लिए एक और मौका दे रहा है। जो उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन में किसी प्रकार का सुधार करना चाहते हैं, वे नीट या एनबीई की ऑफिशियल वेबसाइट www.nbe.edu.in पर जाकर जरूरी बदलाव कर सकते हैं। करेक्श प्रोसेस 3 दिसंबर 2019 से शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार 7 दिसंबर 2019 तक फॉर्म में परिवर्तन कर सकते हैं।फॉर्म में नाम, मोबाईल नंबर, मेल आईडी, नेशनलिटी को बदला नहीं जाएगा।
जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड में नीट परीक्षा का आयोजन 5 जनवरी 2020 को किया जाएगा। जिसके एडमिट कार्ड दिसंबर के आखिरी हफ्ते में जारी कर दिए जाएंगे। परीक्षा के रिजल्ट जनवरी में घोषित किए जाएंगे।
165 शहरों में होगा आयोजन
नीट परीक्षा का आयोजन मास्टर ऑफ सर्जरी (एमएस), डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (डीएम) जैसै कोर्स में दाखिले के लिए किया जाता है। नीट परीक्षा देश के 165 शहरों में आयोजित किया जाएगा जिसमें लगभग 1,48,000 उम्मीदवार शामिल होंगे।नीट के अलावा एनबीई ने अन्य परीक्षाओं जैसे कि NEET-MDS 2020, FMGE, PDCET का भा शेड्यूल जारी कर दिया है।
ऐसे करें फॉर्म में सुधार
- एनबीई की ऑफिशियल वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं।
- होमपेज पर नीट पीजी 2020 के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आईडी और पासवर्ड डाल कर लॉग-इन करें।
- नए पेज पर एप्लीकेशन करेक्शन प्रोसेस के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद फॉर्म में जरूरी बदलाव करें और फॉर्म सबमिट कर दें।

0 Comments