LIC / 22 दिसंबर को होने वाले असिस्टेंट मेन्स परीक्षा 2019 का एडमिट कार्ड जारी

Admit Card for Assistant Mains Exam 2019 to be held on December 22

  • परीक्षा का आयोजन 22 दिसंबर को किया जाएगा
  • परीक्षा के जरिए 8500 पदों पर होगी नियुक्ति

Dainik Bhaskar

Dec 05, 2019, 02:32 PM IST
एजुकेशन डेस्क.  लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एलआईसी) 22 दिसंबर 2019 को असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए मेन्स परीक्षा आयोजित करेगा। परीक्षा का एडमिट कार्ड 4 दिसंबर को वेबसाइट पर जारी किए जा चुके हैं। जिन उम्मीदवारों ने प्रीलिम्स परीक्षा पास कर ली है, वे एलआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट licindia.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा के जरीए असिस्टेंट के 8500 पदों पर भर्ती की जाएगी।
असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 30 और 31 अक्टूबर 2019 को किया गया था। जिसके रिजस्ट 27 नवंबर 2019 को जारी किए गए थे। परीक्षा के जरीए विभिन्न डिविजनों -सेंट्रल, पूर्वी, पूर्वी केंद्रीय, उत्तरी, उत्तरी केंद्रीय, दक्षिणी, दक्षिणी केंद्रीय और पश्चिमी जोन के कार्यालय में भर्ती की जाएगी। एलआआईसी ने 17 सितंबर 2019 को भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया था।

इस भर्ती के तहत असिस्टेंट को कई तरह के काम करना होगा जैसे कि, क्लर्कियल स्टाफ, सिंगल विंडो ऑपरेटर, कैशियर, कस्टमर सर्विस एग्जिक्यूटिव आदि। उम्मीदवार का चयन प्रीलिमस और मेन्स परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।  
रीजन वाइज खाली पदों की संख्या 
उत्तरी क्षेत्र
1544 
पूर्व मध्य क्षेत्र
1497 
उत्तर मध्य क्षेत्र
1242 
पश्चिमी क्षेत्र
1104 
दक्षिण मध्य क्षेत्र
632
मध्य क्षेत्र
472
दक्षिणी क्षेत्र
400
पूर्वी क्षेत्र
980
ऐसे करें डाउनलोड
  • एलआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट licindia.in पर जाएं।
  • होमपेज पर करियर के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Recruitment of Assistants -2019 पर क्लिक कर Next Page पर क्लिक करें।
  • नए पेज "LIVE LINK FOR CALL LETTER DOWNLOADING - MAIN EXAMINATION" पर क्लिक करें।
  • डिटेल्स डाल कर लॉग-इन करें। 
  • इतना करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।
  • डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें।