JEE 2020 / कल जारी हो सकते है मेन्स के एडमिट कार्ड, सेंटर और स्लॉट का चलेगा पता

Admit card, center and slot will be issued tomorrow

  • परीक्षा का आयोजन 6 से 11 जनवरी को देश भर में किया जाएगा
  • ​​​​​अप्रैल में होगा दूसरा एग्जाम

Dainik Bhaskar

Dec 05, 2019, 11:39 AM IST
एजुकेशन डेस्क. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से छह जनवरी से शुरू होने वाली जेईई मेन के एडमिट कार्ड छह दिसंबर को जारी होंगे। मेन के ब्रोशर के साथ ही यह सूचना जारी कर दी गई थी, हालांकि पिछले साल ब्रोशर जारी होने के कुछ समय के बाद ही एडमिट कार्ड जारी कर दिए थे। एडमिट कार्ड से एग्जामिनेशन सिटी, सेंटर, तारीख और स्लाॅट का पता चलेगा। परीक्षा हर दिन दो स्लाॅट में होगी।
छह दिसंबर को एडमिट कार्ड रिलीज होने के साथ ही स्टूडेंट्स को जल्द अपना ट्रैवलिंग रिजर्वेशन कंफर्म कर लेना चाहिए। परीक्षा छह जनवरी से शुरू होगी। पिछले साल की तरह ही बीई-बीटेक परीक्षा 5 दिन में 10 शिफ्टों में 9.30 से 12.30 व 2.30 से 5.30 बजे के बीच तथा बी आर्क एवं बी प्लानिंग परीक्षा एक दिन में दो शिफ्ट में हो सकती है। विद्यार्थी बी आर्क व बी प्लानिंग दोनों के लिए आवेदन करता है तो उसे 3 घंटे 30 मिनट का समय मिलेगा। परीक्षा का आयोजन 6 से 11 जनवरी को देश भर में किया जाएगा। 
 
अप्रैल में होगा दूसरा एग्जाम
जेईई मेन्स परीक्षा साल में दो बार होगी। इसी तरह दूसरा फेज में होने वाली परीक्षा अप्रैल में होगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन 7 फरवरी से 7 मार्च 2020 के बीच किए जाएंगे। परीक्षा 9 से 13 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। इसका रिजल्ट 30 अप्रैल, 2020 को जारी किया जाएगा. NTA पहले ही एग्जाम का सिलेबस भी जारी कर चुकी है।

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
जेईई मेन्स परीक्षा में आवदेन करने के लिए स्टूडेंट्स को कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में कम से कम 75 प्रतिशत या बोर्ड के टॉप- 20 प्रतिशत में स्थान होना जरूरी है। एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 65 प्रतिशन जरूरी है।