तेलंगाना / जूनियर लाइनमैन और जूनियर कार्मिक अधिकारी भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी

Admit card issued for Junior Lineman and Junior Personnel Officer Exam

  • 15 दिसंबर 2019 को आयोजित होगी परीक्षा 

Dainik Bhaskar

Dec 05, 2019, 07:10 PM IST
एजुकेशन डेस्क। तेलंगाना साउथर्न पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने जूनियर लाइनमैन (JLM) और जूनियर कार्मिक अधिकारी (JPO) परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट tssouthernpower.com पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 15 दिसंबर 2019 को किया जाएगा। इसके द्वारा 3025 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। 
पदों की संख्या
जूनियर लाइनमैन2500 पद
जूनियर कार्मिक अधिकारी525 पद

 
महत्वपूर्ण तिथि
नोटिफिकेशन जारी4 अक्टुबर 2019
आवेदन की प्रारंभ तिथि10 अक्टुबर 2019
एडमिट कार्ड जारी तिथि5 दिसंबर 2019
परीक्षा तिथि15 दिसंबर 2019
परीक्षा पैटर्न
जूनियर कार्मिक अधिकारी100 मल्टीपल च्वाइस प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक होगा।
जूनियर लाइनमैन परीक्षा80 मल्टीपल च्वाइस प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
लिखित परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी। 

 
ऐसे करें डाउनलोड
  • ऑफिशियल वेबसाइट tssouthernpower.com पर जाएं। 
  • होमपेज पर  TSSPDCL JLM & JPO Admit Card 2019 डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
  • यह लॉगिन पेज पर रीडायरेक्ट होगा।
  • रजिस्ट्रेशन आईडी / कैंडिडेट आईडी और डेट ऑफ बर्थ डालकर लॉगिन करें।
  • इसके बाद एडमिट कार्ड दिखाई देने लगेगा।
  • एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकाल लें।