आईआईटी रूड़की / तीन छात्रों को अमेरिकन फर्म ने दिया सालाना 1.54 करोड़ रुपए का जॉब ऑफर

1.54 crore job offer from US firm to three students

  • आईआईटी रूड़की ने छात्रों और कंपनी का नाम बताने से इंकार कर दिया है
  • एक भारतीय कंपनी ने छात्र को 62 लाख रुपए का पैकेज ऑफर किया गया है

Dainik Bhaskar

Dec 02, 2019, 08:54 PM IST
एजुकेशन डेस्क. आईआईटी रूड़की के तीन छात्रों को अमेरिकन कम्पनी ने 1.54 करोड़ सालाना पैकेज के साथ जॉब ऑफर की है। प्रमुख इंजीनियरिंग संस्थानों में यह अब तक का सबसे बड़ा पैकेज है। तीनों छात्र कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स और इंजीनियरिंग फिजिक्स स्ट्रीम से थे। सोमवार को  शुरू किए गए प्लेसमेंट कैम्पस के दौरान एक अन्य छात्र को भारतीय कंपनी ने 62 लाख का पैकेज ऑफर किया है।  

कैम्पस प्लेसमेंट सेशन के पहले दिन 30 कंपनियां 406 जॉब ऑफर के साथ पहुंची। 363 छात्र शामिल हुए। प्लेसमेंट 15 दिसंबर तक चलने वाली है। आईआईटी रूड़की ने एआईपीसी के गाइडलाइन के अनुसार छात्रों और कंपनी का नाम बताने से इंकार कर दिया है। 

पिछले अकैडमिक सेशन 2018-19 में कैम्पस को 1127 जॉब ऑफर किए गए थे जिसमें से माइक्रोसॉफ्ट ने 1.50 करोड़ के सबसे ज्यादा पैकेज पर छात्रों का चुनाव किया था।
ये कंपनियां हुईं शामिल 
अमेजन, अमेरिकन एक्सप्रेस इंडिया, बजाज ऑटो, बीएनवाई मेलॉन टेक्नोलॉजी, गोल्डमैन सैक्स, गूगल, जगुआर लैंड रोवर इंडिया लिमिटेड, जेपी मॉर्गन चेस एंड कंपनी - क्यूआर, माइक्रोसॉफ्ट, सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसईसीआई), स्प्रिंकलर, स्क्वायरपॉइंट कैपिटल , टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स, उबर, ओरेकल, एसएपी लैब्स, सेल्सफोर्स समेत कई कंपनियों ने जॉब ऑफर किया है।